
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हिंदू संगठनों ने किया स्वागत….. मोदी हैं तो मुमकिन है, हिंदू संगठन की मांग – आतंकियों का समूल नाश हो…..
बिलासपुर– जम्मू- कश्मीर पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने बड़े एक्शन के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि, अब आतंक के आकाओं की कमर टूट कर रहेगी। आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों की बची हुई जमीन को मिट्टी में मिलाया जाएगा। पीएम के इस बयान के बाद लोगों में भी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जगी है। लोगों का मानना है, मोदी हैं तो सब मुमकिन है और अगर मोदी ने कहा है कि वे आतंकियों की जमीन मिट्टी में मिलाकर रहेंगे, आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी तो वे ये काम जरूर करेंगे। पहले भी पीएम मोदी के निर्णय पर आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसी करवाई देश देख चुका है। लोगों का मानना है, आतंकवाद के खिलाफ अब बड़ा एक्शन होगा। हिन्दू संगठन सदस्य राम सिंह ने कहा कि, भारत से की पूरी दुनिया से इस्लामिक आतंकवाद का समाप्ति होना चाहिए क्योंकि यह जो आतंकवादी घटना है। ये सिर्फ पूरी दुनिया में हो रही है। ये लोग जहां जा रहे है। वहां किसी को चैन से रहने नहीं दिया जा रहा है। और कुछ घुसपैठी भारत में रह रहे है। जो कि आतंकवाद के रूप में घुसपैठी है। इनका इलाज भारत सरकार को उचित करना चाहिए। और जैसा कि मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों को और उनकी आकाओं उनकी सोच से बड़ी सजा देंगे। तो भारत के राजा जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं मोदी ने हेयर स्टाइल और सर्जिकल स्ट्राइक किया था इस बार इतनी बड़ी सजा मिलेगी। उनकी सातपुस्ते तक याद रखेगी। ये उनकी आखिरी गलती हैं। मतलब इसके बाद गलती करते है। इसके बाद गलती करने के लिए जीवित नहीं रहने वाले हैं। लेकिन मैं मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं यह लोग जो आतंकवादी इस्लामिक आतंकवादी जो है जो हिंदुओं को धर्म पूछकर गोली मारे हैं ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इनका पूरा समूल नाश होना चाहिए। दुनिया के नशे से पाकिस्तान जैसी आतंकवादी देश समाप्त हो जाना चाहिए।
हिंदू संगठन सदस्य सौरभ दुबे ने कहा कि, बहुत ही घोर निंदनीय हृदय विधारक घटना है। प्रधानमंत्री के बयान का बहुत स्वागत करता हूं। कि इजरायल की तर्ज पर भारत भी पाकिस्तान की गलियों में जो आतंकवादी घूम रहे हैं। उनको ढूंढ ढूंढ के मारेगा चुन-चुन के मारेगा। और सरकार से निवेदन करना चाहता हूं। कि हमारे जो भारत के हर जिले की गलियों में रोहिंग्या बांग्लादेशी और बर्मा के अवैध नागरिक मुस्लिम कट्टरपंथी अवैध आतंकवादी और जो जिहादी लोग घूम रहे हैं। इनको भी खोज करके इनको इनके देश वापस भगाया जाना चाहिए और दंडित किया जाना चाहिए।