रतनपुर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने लगाया स्वैच्छिक लॉकडाउन.. इधर जिला मुख्यालय में बाजार बेसुध..

बिलासपुर की धर्मनगरी रतनपुर नगर के कई व्यापारियों ने कोविड -19 के मामलों में वृद्धि के बाद एहतियात के तौर पर सात दिनों के लिए अपनी दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है.. इस दौरान बुधवार से नगर के कई दुकानें बंद थी क्योंकि स्थानीय व्यापारियों ने अगले कुछ दिनों के लिए अपनी दुकानें नहीं खोलने का फैसला किया.. स्थानीय व्यापारियों के द्वारा 9 से 15 सितंबर तक दुकानों को बंद करने का स्वेच्छा से लॉकडाउन का फैसला किया है.. जिसके चलते आज सुबह से ही 75% दुकानदारों ने अपनी दुकानों को नहीं खोला हैं गुरुवार से और कई व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे.. स्थानीय व्यापारियों के द्वारा बुधवार से एक सप्ताह के लिए अपनी दुकानों को बंद करने का फैसला किया.. जिसके चलते नगर में सभी दुकानें बुधवार से अगले सप्ताह तक बंद रहेंगी..

यह निर्णय सभी दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी स्वेच्छा से लिया गया है, रतनपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं.. स्थिति को देखते हुये नगर के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें 9 से 15 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया..ऐसा निर्णय ग्राहकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया.. रतनपुर के व्यापारियों द्वारा लिया गया निर्णय वाकई सराहनीय है.. लेकिन जिला मुख्यालय बिलासपुर के नगरीय क्षेत्र में लगातार सैकड़ों की तादाद में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिलने का सिलसिला जारी है.. इसके बावजूद भी शहर के व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन तो दूर की बात नियमों का पालन तक नहीं किया जा रहा है..

Related Articles

Back to top button