महावीर कोलवासरी ने जमाया शासकीय भुमि में कब्जा,ग्रामीणो की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

जांजगीर चांपा जिला में समरथ को नही दोष ,ये कहावत चरितार्थ हो रहा है।जिले के बलौदा ब्लाक में संचालित महावीर कोलवासरी द्वारा शासकीय भुमि में कब्जा कर ग्रामीणो के लिए मुसिबत खडा कर दिया है।

गांव की गौठान भुमि,और नाला की भुमि पर कब्जा जमा कर कोयले से भरे हाईवा निकालने के लिए पक्की सडक बना दिया है,ग्रामीणो के विरोध के बावजूद महावीर कोलवासरी संचालक ने दबंगई के साथ शासकीय जमीन पर कब्जा जमा लिया है,इस मामले की कई बार शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नही हो रही है।

अधिकारियो की चुप्पी और दोषियो पर कारवाई नही होने से ग्रामीणो मेँ आक्रोश व्याप्त है, इसी को लेकर कलेक्टर आपिस , एसपी आपिस ,पहुच कर ग्रामीणो द्वारा शिकायत की किया जा रहा है और एसडीएम पर पैसा लेन देन कर कोलवासरी को अभय दान देने का आरोप लगा रहे है,और हर हाल में गांव की शासकीय भूमि पर कोलवासरी के अवैध कारोबार को संचालित होने से रोकने का मन बना लिया है।

Related Articles

Back to top button