सुकमा में नक्सलियो ने किया आइईडी ब्लास्ट सीआरपीएफ कोबरा के 10 जवान घायल,ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद

सुकमा जिले में नक्सलियो ने दो आइईडी ब्लास्ट किया है जिसमे 10 जवान घायल हुए है वही एक जवान शहीद हुए है 8 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर हेलीकाप्टर से भेजा गया है कल देर रात ताड़मेटला के करीब हुई ब्लास्ट में घायल कोबरा 206 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये है घटना में घायल अन्य 8 जवानों को बेहतर इलाज के लिये हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया दो जवान को हल्की चोट आई है।

जिनका इलाज चिंतलनार केम्प में जारी है शनिवार को सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी से हमला कर दिया.ब्लास्ट में 2 अफसरों सहित 10 जवान जख्मी हो गये थे.नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल,तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वाईंट आपरेशन चलाया गया।देर शाम को ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये घटना में करीब 10 जवान के घायल हो गये थे जिन्हें रात में ही एयर लिफ्ट कर रायपुर रिफर किया गया.घायलों में से एक असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये घटना की पुष्टि सुकमा एस पी के एल धुरुव ने की है।

Related Articles

Back to top button