निजात अभियान–अलग अलग दो मामले में सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई…अवैध रूप से देशी शराब…और गांजे में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।देशी शराब और मादक पदार्थ गांजे के दो अलग अलग मामले में दो आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और गांजा को बरामद कर जप्त कर लिया है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागौई बायपास के पास एक युवक गांजा को प्लास्टिक के थैले में रख कर बेच रहा है।
इस सूचना पर थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान में टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए।आरोपी विजय सोनी पिता प्रह्लाद सोनी उम्र 32वर्ष नागोई सरकंडा पास से 1500 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को थाना लाया गया।जहा पर एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायलय में भेज दिया गया।जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
वही इसके बाद सरकंडा पुलिस ने नशे के खिलाफ दूसरी कार्रवाई में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में देशी शराब बेचने वाले द्वारिका श्रीवास पिता दरस श्रीवास उम्र 45 वर्ष चांटीडीह सरकंडा को सब्जी मार्केट मछली दुकान के पास सफेद रंग की बोरी में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए रखा है।इस सूचना पर मौके पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़कर उसके पास से पुलिस ने 45 नग देशी शराब को जप्त करते आरोपी द्वारिका को
गिरफ्तार कर थाना लाया गया।जहा पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायलय में पेश किया गया जहा से आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।