धान खरही में लगी आग,दमकल के पहुंचने से पहले जलकर खाक

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत कुदरी में, किसानों द्वारा खेत में रखे हुए धान की पराली जलाने के दौरान, धान का खरही आग कि चपेट में जलकर स्वाहा हो गया है।

दरअसल ग्राम पंचायत कुदरी के कुछ किसानों ने अपने खेत में फैले धान की पराली को आग लगाया था, लेकिन पराली की आग फैलते हुए, ग्राम कुदरी के ही एक किसान लंबोदर प्रसाद सोनझरी के धान कि खरही तक पहुंच गया, और देखते ही देखते धान कि खरही जलने लगी, मोके पर मौजूद किसानो ने इसकी जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दिया,लेकिन दमकल के पहुंचते तक आग इतनी तेज ही चुकी थी कि, आग कि चपेट में आकर किसान लंबोदर प्रसाद कि धान की खरही पूरी जलकर स्वाहा हो गया है, और किसान की साल भर कि मेहनत बर्बाद हो गया है, हालाँकि मामले की जानकारी मिलते ही जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान के द्वारा तत्काल पटवारी को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, और यह कहा जा रहा है कि, किसान के होने वाले नुकासन का मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button