हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के खिलाफ पेश याचिका को लेकर है सड़क पर उतरे मुस्लिम धर्म के लोग.…..सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे मौलाना समेत मुस्लिम धर्म के लोग.…राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन..….

बिलासपुर–सोमवार को आशिकाने ग़रीब नमाज़ कमेटी ने बड़ी संख्या में मौन रैली लेकर नेहरू चौक स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

उक्त रैली और ज्ञापन कार्यक्रम में मौलाना और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।मुस्लिम समाज के द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया कि मजार शरीफ पिछले 900 साल से स्थित है, जिससे हर धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी है।निचली अदालत में याचिका पेश कर प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट 1991 का उलंघन किया जा रहा है।एक्ट के खिलाफ किए जाने वाले कार्य किया जा रहा है।

इसके खिलाफ काम करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।वही ज्ञापन देने आए मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी ने कहा कि दरगाह को लेकर निचली अदालत में सर्वे को लेकर जो याचिका दी गई थी उसको मंजूरी दे दी गई।जो मुस्लिम समाज को मंजूर नहीं है।इसी मंजूरी के विरोध में सोमवार को मौन जुलूस निकाल कर इस याचिका को नामंजूर किया जाए।इसके लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button