घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
कोरबा-घर का ताला तोड़कर घर मे रखे समान और नगद पैसे चोरी करने वाले दो लोगो को पुलिस ने ग्रिफ्तार करने एक बड़ी सफलता पाई है।पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के कुछ ही घंटे में चोरी के दोनो आरोपियो को ग्रिफ्तार कर चोरी माल जप्त कर हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31.08.2021 को प्रार्थी राम स्वरूप बिरको पिता मोहित राम साकिन बतारी ने थाना दीपका उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल रात्रि में ग्राम बतारी के घर का ताला तोड़कर घर में लगे समर्सिबल पम्प, केबल वायर, पैनल स्टार्टर, पर्स में 3700 रूपये एवं आधार कार्ड था को चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 264/ 2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। पुलिस टीम तत्काल चोरों के पता तलाश में जुट गई। आरोपियों के पता तलाश हेतु मुखबिर लगाया गया जो मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपीगणों को बतारी जंगल में घेराबंदी कर पकड़ कर चोरी गये मशरूका के संबंध में पूछताछ मेमोरण्डम के आधार पर चोरी गये मशरूका समर्सिबल पैनल स्टार्टर, केबल तार, 2000 रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्पेलेण्डर वाहन कमांक सीजी 12 जेड 0618, प्रार्थी का आधार कार्ड, ताला तोड़ने का आला जरब जप्त किया।और दोनो आरोपियो 01. सोनू चौहान पिता राजू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी ज्योति नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा।02. गोलू यादव पिता शिवनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी विश्राम नगर झाबर थाना दीपका जिला कोरबा को ग्रिफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया गया।