नकली नोट बनाने वाले वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जांजगीर-चाम्पा जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने और खपाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कुल 98 हजार 3 सौ रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं, दरअसल फगुरम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पिहरीद में रहने वाला राजेन्द्र कुमार गुलशन नकली नोट बनाकर क्षेत्र में खपाने की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर राजेन्द्र कुमार को पकड़ा तो उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में पांच सौ और पचास रुपए के नकली नोट मिले, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके खेत के एक मकान से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर व अन्य सामान जब्त किया, आरोपी के पास से पुलिस ने पांच सौ रुपए के 195 और पचास रुपए के 16 नकली नोट जब्त करते हुए गिरफ्तार किया है।