कोरोना के कम हुए प्रभाव के बाद खुले स्कूल,कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को दिया गया प्रवेश

बिलासपुर-कोरोना की तीसरी लहर के बाद प्रदेश के स्कूलों को खोलने का निर्णय सरकार द्वारा ले लिया गया है बीते दिन कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के बाद आज जिले के सभी स्कूलों को एक बार फिर खोल दिया गया जहां छात्र बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे तो वही स्कूल प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को प्रवेश दिया गया।

जिले में एक लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत है जो कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे थे।

लेकिन लगातार कम होते मामलों के बाद प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्कूलों को खोल दिया गया है।

जिससे वैक्सीनेशन में भी तेजी आगामी दिनों में देखने को मिलेगी वही समस्त स्कूलों को पहले से ही निर्देश दे दिया गया था कि स्कूल में पहुंचने वाले छात्रों को मास्क पहनाकर कोरोना का इलाज का पालन करते हुए प्रवेश दिया जाना है जिसका परिपालन भी बेहतर तरीके से जिले में होता दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button