
नगर आगमन पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का हुआ गर्मजोशी से आतिशी स्वागत
बिलासपुर-गुरुवार को संसदीय सचिव विकास उपाध्याय प्रदेश कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे हैं जन जागरण पदयात्रा में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे ।इस दौरान उनका विकास भवन के समीप भव्य स्वागत किया गया जहां शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहों पर उनका स्वागत किया।
बड़ी संख्या में स्वागत करने युवा पहले से ही कार्यक्रम स्थल और चौक चौराहों पर मौजूद थे जैसे ही संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का काफिला यहां पहुंचा तो आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया ।
इस दौरान वह बनाए गए अस्थाई स्टेज पर विकास उपाध्याय का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि सचिव बनने के बाद पहली बार विकास उपाध्याय बिलासपुर पहुंचे हैं ।इसी कड़ी में शहर के जिला कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जिला शहर अध्यक्ष विजय पांडे और जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी के साथ कुछ देर के लिए जूनी लाइन क्षेत्र आरव बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के कार्यालय भी पहुंचे जहां भी उनका आतिशी और फूल मालाओं से स्वागत किया गया इसके बाद संस्था के संचालक ऋषभ शर्मा ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के लिए बनाई गई पेंटिंग उन्हें सप्रेम भेंट की विकास उपाध्याय का युवा कांग्रेसियो के द्वारा किये गए इस गर्मजोश स्वागत के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा।
कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर आने वाले समय में यही युवा पार्टी को और मजबूत करेंगे इस मौके पर आरव बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ऋषभ शर्मा सहित अभिनव तिवारी अमन गुप्ता अंकित दुबे अनिरुद्ध जयसवाल शुभम मजूमदार इमरान खान शाश्वत ऋषि सिंह ,अक्षय आशीष भोसले ,नयन डायना,अभिजीत, विक्की प्रकाश ,बबला तेजेवर और सूरज बाबा और अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।