
प्रेम विवाह के 5 साल बाद संदिग्ध मौत! कफन-दफन के 10 दिन बाद कब्र खुदी, अब पोस्टमार्टम बताएगा…..हत्या या हादसा…..?
बिलासपुर–चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। प्रेम विवाह के पांच साल बाद जया सांडे की अचानक मौत के मामले में अब हत्या की आशंका गहराती जा रही है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस को 10 दिन पुराने दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकालना पड़ा, ताकि मौत के असल कारणों की जांच हो सके।

अचानक बिगड़ी तबीयत और मौत
27 नवंबर को जया घर के काम के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गई थी। तबीयत बिगड़ने की जानकारी परिवार को देकर वह आराम करने चली गई। कुछ देर बाद जब परिजन पहुंचे तो जया मृत मिली।
ससुराल पर उंगलियां, तनाव के बीच दफन
मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर ससुराल पक्ष पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए और हंगामा भी किया। विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत की सलाह दी। तनावपूर्ण हालात के बीच मायके पक्ष ने अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी और जया को दफन किया गया।
10 दिन बाद दफनाया शव निकाला गया
शक दूर न होने पर मायके पक्ष ने चकरभाठा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरोप था कि हत्या कर इसे सामान्य मौत बताने की कोशिश की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी से अनुमति लेकर राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शव बाहर निकाला।
पोस्टमार्टम बताएगा सच्चाई
शव को सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जहां मेडिकल विशेषज्ञ विस्तृत पोस्टमार्टम करेंगे। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि जया की मौत प्राकृतिक थी, आत्महत्या या फिर हत्या का मामला है।
सवालों के घेरे में मौत
प्रेम विवाह के बाद खुशहाल जीवन जी रही जया की रहस्यमयी मौत ने कई संदेह खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
इलाके में यह मामला लगातार चर्चा में है और लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके।




