6 अप्रैल को शहर में स्वीप संध्या का आयोजन,हैप्पी स्ट्रीट में किया जाएगा कार्यक्रम…. स्वीप अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम…..इंडियन रोलर ग्रुप की होगी विशेष प्रस्तुति.…मतदान के लिए किया जाएगा प्रेरित….दिलाई जाएगी शपथ…

बिलासपुर-आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप संध्या एक शाम लोकतंत्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 6 अप्रैल शनिवार को शाम 6 बजे से शहर के नए बने टूरिस्ट स्पाट हैप्पी स्ट्रीट में स्वीप संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस म्यूजिकल शो में प्रस्तुति देने विशेष रुप से रायपुर से इंडियन रोलर ग्रुप बिलासपुर पहुंच रहे हैं। जो अपने अनोखे अंदाज में परफार्म कर मनोरंजन के जरिए लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करेंगे। वर्तमान में शहरवासी बड़ी संख्या में हैप्पी स्ट्रीट पहुंच रहे हैं,खासकर शाम के वक्त। जहां पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है। शहर के लिए नया टूरिस्ट स्पाट बन चुके हैप्पी स्ट्रीट में सांसकृतिक कार्यक्रम के जरिए मतदान का संदेश दिया जाएगा। उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button