नगर विधायक अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ड्रीम लैंड स्कूल का वार्षिक उत्सव…..छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति….

बिलासपुर–शनिवार को ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के नगर विधायक अमर अग्रवाल शामिल हुए।वही इनके अलावा रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भाजपा मनोज सोनी मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय ताम्रकार पार्षद चंदू मिश्रा भाजपा नेता दीपक सिंह ठाकुर जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा महर्षि बाजपेई मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा आंचल दुबे मंडल महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कक्षा 12वीं की छात्रा हर्षिता के द्वारा सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की गई।

ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की मैडम प्रिंसिपल मैडम निवेदिता सरकार द्वारा अमर अग्रवाल का शिक्षक अभिजीत राय के द्वारा विजय ताम्रकार एवं लक्ष्मणेंद्र साहू सर के द्वारा रामदेव कुवैत का पुष्प गुच्छों से सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।

कक्षा दूसरी के बच्चों के द्वारा “चलो स्कूल चले हम ” गाने में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की। कक्षा सातवीं के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोककला सुआ नृत्य एवं पंथी नृत्य एवं देवी गीत बहुत ही सुंदर प्रस्तुति कक्षा 11वीं के बच्चों ने महाभारत पर नृत्य नाटिका के मनमोहक प्रस्तुति की।

जिसमें श्री कृष्ण एवं द्रौपदी के किरदार का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया सन 2023 – 24 में कक्षा 12वीं की छात्रा निकिता सिंह ठाकुर एवं कक्षा दसवीं की छात्रा स्नेहा साहू को ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कक्षा नौवीं की छात्रा श्रेया रजक को गोल्ड मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में मैडम सीमा भट्टाचार्य एवं मैडम प्रतिभा गर्ग को 25 वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया।

अमर अग्रवाल जी ने बच्चों को आशीर्वाद से संबोधित किया ड्रीमलैंड स्कूल की नीव श्रद्धे विभा रानी घोष एवं ड्रीमलैंड के प्रेसिडेंट श्रद्धे नीलिमा सरकार सन 1991 में डाली 33 वर्षों में स्कूल ने बहुत से बच्चों को ज्ञान और अच्छे संस्कार की शिक्षा दी उन्होंने कहा शिक्षा जीवन का आधार है इसके बिना सब बेकार है ।

कक्षा नर्सरी के बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई कक्षा के जी 1 एवं के जी 2 के बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। नन्हे बच्चे चमकते सितारों की तरह जमीन पर उतर आए थे कक्षा पहली के बच्चों ने हमें अपने नृत्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक घुमाया कक्षा तीसरी के बच्चों ने मोबाइल के बढ़ते हुए उपयोग को गाने के माध्यम से बहुत ही रोचक प्रस्तुति की।

मोबाइल की दुनिया में खो गए हैं रियल लाइफ में खो गए है।

कक्षा चौथी के बच्चों ने किसान और फौजी के महत्व को बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया कक्षा पांचवी के बच्चों ने राजस्थान की लोक कला की जीवंत से प्रस्तुति की कक्षा छठवीं के छात्रों ने भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर बचपन की सुंदर झांकी प्रस्तुत की उसमें भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन ।कक्षा आठवीं के बच्चों ने देवी से आशीर्वाद मांगा कि उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि हो इसका तमिल भाषा में बहुत ही सुंदर देवी से प्रार्थना की गई।

कक्षा नवी के बच्चों ने सभी त्योहारों का होली शिवरात्रि दुर्गा पूजा क्रिसमस भारत में अनेकता में एकता का प्रस्तुत किया। कक्षा दसवीं के बच्चों ने गणेश स्तुति का बहुत ही जोश पूर्ण ढंग सुंदर प्रस्तुति की गई कक्षा 12वीं के छात्रों ने श्री रामचंद्र जी ने वनवास से लौटने पर उनके स्वागत का वर्णन किया में नैना अभिराम दृश्य प्रस्तुत किया ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मैडम निवेदिता सरकार ने बच्चों का बहुत ही उत्साह बढ़ाया प्रशंसा की।

मेहनत और हिम्मत से काम करने वालों की कभी हार नहीं होती । मैडम सीमा भट्टाचार्य एवं सैवल सर ने अपनी मधुर और जोश पूर्ण ढंग मंच का संचालन किया बच्चों में स्वल्पाहार का वितरण किया गया इस प्रकार कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्ण ढंग से सहयोग ।

Related Articles

Back to top button