
कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की नाकामी को लेकर बीजेपी पहुँच रही है नगर के वार्डो में
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ढाई साल में जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकी गंगाजल की कसम खाकर कार्य करने का वादा आम जनता से किया था वह झूठा साबित होते जा रहा है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज पुराना वार्ड क्रमांक 22 आजाद नगर मसनगंज बिलासपुर के सरजू बगीचा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ मुख्य अतिथि स्वरूप विशेष रूप से उपस्थित थे वह वार्ड के घर घर जाकर माताओं एवं बहनों से जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल से परेशान आम जनता ने अपना दुख सुनाया।
सभी ने एक ही बात कही की जो कार्य भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में हुए हैं ।
वह अब नहीं हो पा रहे हैं इस जनसंपर्क अभियान में वार्ड के पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा जितेंद्र राय भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के महामंत्री अमित तिवारी नारायण गोस्वामी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू रजक प्रशांत कश्यप प्रदीप वर्मा सतीश नायडू श्याम सोनी शैलेंद्र सोनी संदीप सोनी लोमस श्रीवास राहुल सोनी अनिमेष मुले देव यादव कृष तिवारी निहाल गोहिल साकिम खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे







