रेत माफियाओं के द्वारा पत्रकारों पर झूठी रिपोर्ट दर्ज होने पर डोंगरगंढ के पत्रकारो ने किया विरोध, झूठे आरोप को खारिज करने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपे ज्ञापन,न्याय नही मिलने पर पत्रकार करेंगे धरना प्रर्दशन
राजनांदगावं जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के जामसरार मे अवैध रूप से रेत खनन कर रहे रेत माफियाओं ने कवरेज करने गये पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला कर महिला पत्रकार के साथ बत्तमीजी की घटना को अंजाम देने वाले रेत माफियाओं के द्वारा झूठी रिपोर्ट लिखाकर झूठे आरोप मे फसाने के खिलाफ बुधवार को डोंगरगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सोनकुमार सिंहा सहित अन्य पत्रकारों साथियों ने रेत माफियो पर कडी कार्यावाही और पत्रकारों पर झूठा आरोप को खारिज करने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन साथ ही मांग पूरा नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
आपको बता दे कि बीते दिनों डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जामसरार में अवैध रूप से रेत खनन कर माफियो के द्वारा कवरेज करने गए,तीन पत्रकार जिसमें एक महिला पत्रकार भी थी और दो अन्य कैमरामैन पर जानलेवा हमला,कैमरा छीना,कार को छतिग्रस्त पहुचना और राजनीतिक दबाव के चलते निष्पक्ष जांच न कर थाना प्रभारी ,एस डी ओ पी के द्वारा टी वी चैनल के पत्रकारों पर झूठा केस लगा कर फसाने की साजिश की है जिससे आने वाले समय में पत्रकार मामले का खुलासा न कर सके।
इस मामले को देखते हुए प्रेस क्लब डोंगगढ़ के अध्यक्ष सोनकुमार सिन्हा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया है माफियाओं द्वारा झुटे केस में फसाने के साजिश को खारिज करे ताकि पत्रकार स्वंत्रत रूप से खबर बना सके और अवैध तरीके से हो रहे खनन माफियाओं को बेनकाब कर सके।और पत्रकार पर लगे धाराओ को खत्म करें।