गर्लफ्रेंड का कर्ज उतारने के लिए युवक ने अपनाया चोरी का रास्ता,कोतवाली पुलिस ने केटीएम मोटरसाइकिल चोरी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर–पहले तो कम उम्र में गर्लफ्रेंड बनाई और फिर उसका कर्जा उतारने के लिए चोर बन गया और बाइक चोरी करने लगा बिलासपुर के कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के रविश हॉस्टल में रहने वाले भुनेश्वर साहू ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की सहायता से आरोपी की पहचान की थी वही आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि सिद्धार्थ पांडे 20 साल की उम्र में गर्लफ्रेंड का कर्जा चुकाने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन कर्जा उतारने के चक्कर में वह इस तरह का अपराध कर रहा था। शायद उसे भी जानकारी नहीं रही होगी बहरहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button