अर्पण कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने 120 चोरी और खोए हुए मोबाइलों को मालिको तक पहुंचाया
आधुनिकता के जमाने में मोबाइल लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है और आज हर व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण जानकारी मोबाइल में रखता है और यह मोबाइल जब चोरी या गुम हो जाता है तो व्यक्ति को बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर की बिलासपुर पुलिस द्वारा अर्पण कार्यक्रम कर जिले के 120 व्यक्तियों को उनके गुम या चोरी हुए मोबाइलों को वापस किया।बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में अर्पण कार्यक्रम के द्वारा बिलासपुर पुलिस खोए हुए मोबाइल और चोरी हुए मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई ।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ महीनों में जिले में 100 से अधिक मोबाइल गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से गुम या चोरी हुए मोबाइल ओं को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया गया है।