आंधी-तूफान बारिश ने मचाया कहर….शहर की बिजली आपूर्ति हुई ठप्प……आम जनजीवन हुआ प्रभावित…….

बिलासपुर–शुक्रवार को तेज तपिश और गर्मी के बाद दोपहर तीन बजे अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया।तेज हवा और आंधी तूफान के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई, जिससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा। शहर के कई हिस्सों में घंटों तक अंधेरा छाया रहा और लोग गर्मी व उमस के बीच परेशान नजर आए।

तूफान के कारण गोंडपारा,कंपनी गार्डन, मिशन हॉस्पिटल रोड,लिंक रोड, तेलीपारा, तोरवा, सरकंडा, सिटी कोतवाली थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलावा शहर के और भी क्षेत्र के पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर गिर पड़े, जिससे यातायात भी बाधित हुआ। वहीं, गोंडपारा, मिशन अस्पताल के पास बिजली के तार खंभे से टूटकर गिर गए, जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कई क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रात भर लोगों को बिजली का इंतजार करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। कुछ इलाकों में लोग अपने स्तर पर मरम्मत की कोशिश करते भी नजर आए, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते समस्या का समाधान नहीं हो सका।

बिजली गुल होने से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गर्मी से बेहाल लोगों ने खुले मैदान और छतों का सहारा लिया।

बिजली विभाग की ओर से देर रात तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई कि बिजली आपूर्ति कब तक बहाल होगी। इस घटना ने विभाग की तैयारियों और आपातकालीन व्यवस्था की पोल खोल दी है। नागरिकों ने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए विभाग को ठोस योजना बनानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button