
तवांग यात्रा पर निकले भारत तिब्बत सहयोग मंच के स्वयंसेवक…..
बिलासपुर–भारत तिब्बत सहयोग मंच के स्वयंसेवकों का जत्था सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए रवाना हुए। स्वयंसेवकों का दल गोवहाटी में कामाख्या मंदिर का दर्शन कर 19 नवम्बर को अरुणाचल प्रदेश कि और प्रस्थान करेंगे।जो भूटान बॉर्डर दाइरॉंग, तवांग से होकर चाइना बॉर्डर बोमडीला ओर तेजपुर कि यात्रा करेंगे। भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री दिलेन्द्र कौशिल ने बताया कि मंच के द्वारा यह यात्रा विगत चौदह वर्ष अनवरत चल रही है। जिसका उद्देश्य कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को चीनी कब्जे से मुक्त कराने देश भर के एक वातावरण का निर्माण करना है। इस वर्ष देश के अलग अलग भागो से लगभग 400 स्वयंसेवकों का जत्था इस यात्रा में शामिल हो रहे है जिसमे छत्तीसगढ़ से 22 लोग यात्रा में सहभागी बने हैं। श्री कौशिल इस आशय कि जानकारी देते हुए बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक अनुसांगिक संगठन है जिसका गठन सन 1999 में किया गया था। इस यात्रा में बड़ी संख्या में बिलासपुर से वन्देमातरम मित्र मण्डल के सदस्य भी शामिल है। जिनमें महेंद्र जैन राजीव नयन शर्मा प्रणव समदरिया कुंदन धर दीवान आदित्य पाण्डेय नागेश्वर वस्त्रकार रामकुमार वस्त्रकार दिनेश जैन राम प्रकाश लाल प्रमुख हैं।



