
भाजपा ने किया सफाई कामगारों का सम्मान
बिलासपुर-सेवा ही संकल्प भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के अभियान के तहत 100 करोड़ जनमानस को लगे वैक्सीन एवं वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत चिकित्सक डॉक्टर नर्स मेडिकल स्टाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला समूह सोशल वर्कर सामाजिक संगठन शासकीय अशासकीय संगठन एवं सफाई कर्मचारी इन सभी की कड़ी एवं अथक मेहनत सेवा भाव के संकल्प स्वरूप ही एक बड़े अभियान को मूर्त रूप देकर 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य पूरा किया।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज विद्या विनोबा नगर क्रांति नगर डीपू पारा तार बहार परीक्षेत्र मैं सेवारत सफाई कर्मचारियों का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं मिष्ठान खिलाकर सफाई कर्मी कामगार की हौसला अफजाई

एवं उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी जुगल अग्रवाल अभिजीत मित्रा केदार खत्री पूर्व पार्षद गणेश रजक पूर्व पार्षद मंजीत गोस्वामी सत्यजीत भौमिक ओंकार केसरवानी तनुज वोहरा हिमांशु यादव हरेंद्र तिवारी डिपू पारा परीक्षेत्र शिव मंदिर पास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद लक्ष्मी साहू, राजेश साहू राजू, राजेश रजक ओंकार केसरवानी मनीष गुप्ता विकास एंथोनी राजेश अग्रवाल, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।





