शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाले एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों की पुलिस ने की गिरिफ्तारी
बिलासपुर–देर रात घर का दरवाजा खटखटा कर शराब के लिए पैसे की मांग किए।जहा पर इनकी मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर चाकू से वार कर घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों को सीटी कोतवाली पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया।
सीटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23/08/2022 को प्रार्थी राजा बाल्मिकी पिता स्व. रामदास बाल्मिकी के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 3:00 बजे किसी व्यक्ति के द्वारा घर की दरवाजा खटखटाते हुये राजा वाल्मिकी बोलकर आवाज लगाया तो में बाहर निकला तो देखा कि जगन यादव, मनीष यादव, तथा उनका दोस्त इस्माईल व अन्य के द्वारा शराब पीने के लिये पैसा की मांग करते हुये एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये, मारपीट किय जिसमे इस्माईल अपने पास रखे बत्ता से तथा मनीष चाकू से मारा तथा अमन यादव के द्वारा हाथ मुक्का से पकड़कर मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी दिये जिसके कारण मेरे बायें पैर में चोट तथा बदन में चोट जिससे खून निकल रहा है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले मे उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय श्रीमति पारूल माथुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहील साहू के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व मे आरोपी की घेरा बंदी कर आरोपी
01 अमन यादव पिता सुरेश यादव उम्र 19 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर।02 हीरा बजाज उर्फ बॉबी पिता संतोष बजाज उम्र 19 साल निवासी गुरुद्वारा के पास सिरगिटी, जिला बिलासपुर।03 मोह इस्माईल पिता मोहन इकबाल उम्र 25 साल निवासी गोविंद नगर सिरगिटटी,जिला बिलासपुर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग )04 मनीष यादव पिता शिखी यादव उम्र 26 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर (छ.ग.)05 एक- अपचारी बालक निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर सभी को गिरिफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता एवं चाकू को जप्त किया गया।