गौ सेवको द्वारा उनके खिलाफ की गई कर्रवाई के जांच के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..
विगत 27 सितंबर 2020 को तितली चौक में पकड़ाए गौ तस्करी मामले में गौ रक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के खिलाफ जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के लिए आज गौ रक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को कलेक्ट्रेट शिकायत ज्ञापन सौंपने पहुंचे गौ सेवकों ने बताया कि तोरवा के तितली चौक में पकड़े गए तस्करों के मामले में हमारे खिलाफ एकतरफा कार्यवाही व आवेदक करण सिंह द्वारा दिये आवेदन में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व कार्यवाही नही करने बाबत तोरवा थाना भरत राठौर के खिलाफ पक्षपात व रिश्वत लेने का आरोप लगा विभागीय जांच करने व ज़िला बदल करने हेतु ज्ञापन सौंपा.. इसके साथ ही गौ सेवकों ने कहा कि 24 और 25 सितंबर की मध्य रात्रि ग्राम पंचायत नेवरा में कुछ लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि लगभग 30 से 40 गायो को गाव के के ही गौ दलाल गौ तस्कर राजा राम साहू व गुलठू सतनामी ने 40 गायो को पानी टँकि के नीचे कीचड़ भारी छोटी सी जगह में बंधक बनाये रखा है, और उसको ले जाने के लिए 7 गौ तस्कर आये हुए है.. तब हम सब 12 से 15 लोग उक्त स्थान पर पहुचे जहां पर गाय बंधक अवस्था मे थी उन तस्करो को पकड़ा जिसमे से 3 भाग गए व 4 को कोटा थानें सौंपे व शिकायत पत्र दिया शिकायत पत्र प्रार्थी समीर शुक्ला के नाम से दी गई थी जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसकी शिकायत व विभागीय जांच की मांग पुलिस अधीक्षक महोदय से किया साथ ही कलेक्टर साहब को इस संदर्भ में सरपंचो व उनके रिश्तेदारों द्वारा गौ तस्करी, गौ बंधक, अवैध परिवहन की विभागीय व मजिस्ट्रियल जांच की मांग महोदय से किया गया..