हिंदू संगठन का विरोध……होली मिलन समारोह के नाम पर चंदा वसूलने के विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन..…
बिलासपुर–हिन्दू संगठन जुड़े लोगो ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को होली मिलन समारोह के नाम पर चंदा लेने वाले ईटोपिया नामक संस्था के इस आयोजन को बंद करने के लिए ज्ञापन सौपा है।
दरअसल बिलासपुर शहर में आगामी 25 मार्च को होली त्यौहार मनाया जाना है । जिस पर बिलासपुर में इटोपिया नामक संस्था के द्वारा 24 मार्च को शहर के स्थान में सुबह 10 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए लोगों से रु. 500/-, रु. 1000/-, रु. 1500/- लिया जा रहा है।
इस आयोजन में गैर हिन्दु समाज के लोगो के द्वारा कराया जा रहा हैं।जो अपराधी किस्म के हैं, जिनके खिलाफ थाने में अपराध पंजीबद्ध है। हिन्दू संगठन ने ज्ञापन में होली पर्व के नाम पर अभद्रता व अशांत करने वाले आयोजनों को तत्काल बंद करावे का निवेदन किया है।वही हिंदू संगठन के लोगो ने बताया की यह कार्यक्रम पूर्णता सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है।