स्कूली बच्चों के दो गुटों में छिड़ा गेंगवार…दौड़ा-दौड़ा कर एक दूसरे को पीटा…चार बच्चे हुए लहूलुहान..
बिलासपुर-सरकंडा के पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय स्कूल से एक हैरान करने वाली खबर आई है।जहा पर आत्मानंद स्कूल के बच्चों के
दो गुट के बीच जमकर हुई मारपीट। चार बच्चे लहूलुहान हो गए। एक छात्र को सिर पर गंभीर चोट आई है। तीन छात्र घायल। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
अरपापार सरकंडा में आत्मानंद स्कूल के बच्चों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
चार बच्चे लहूलुहान हो गए है। मारपीट की मुख्य वजह लड़कीबाजी बताई जा रहा है। फिलहाल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अभी किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के दो क्लास के बच्चों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट ही है। दोनों गुट के छात्रों ने स्कूल के गेट पर एक- दूसरे पर दौड़ा- दौड़ाकर हमला किया। जिससे एक छात्र को सिर पर गंभीर चोट आई वही तीन अन्य छात्र घायल हो गए। इस मारपीट में चार बच्चे लहूलुहान हो गए है। किसी का सिर फट गया है तो किसी के नाक से खून बह रहा है। जब बच्चों के बीच मारपीट हो रही थी तो स्कूल और स्कूल के बाहर दहशत का माहौल बन गया।
बाकी छात्र डर के मारे इधर उधर भागने लगे। किसी तरह बच्चों के इस मारपीट को रोक गया। तब तक चार बच्चे घायल हो चुके थे।घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच लड़ाई की मुख्य वजह लड़कीबाजी को बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे की गर्लफ्रेंड को छेड़ने के कारण बच्चों के बीच विवाद चल रहा था। इसके पहले भी कोचिंग में इनके बीच विवाद हुआ था। अब विद्यार्थियो के दो गुट के बीच हुई इस वारदात में 4 बच्चों के घायल होने की खबर है।