ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल,थाना तारबाहर की कार्रवाई

बिलासपुर–बिलासपुर की थाना तारबहार पुलिस ने संशोधित जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए,धारा – 6, 7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम छ.ग. जुआ (प्रतिषेध ) अधिनियम 2022 के तहत पहली कार्रवाई की गई।जिसमे आरोपी संतोष जेठवानी पिता डूलाराम जेठवानी उम्र 33 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी जरहा भाटा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को मुखबिर सूचना पर मैग्नेटो मॉल के सामने किंग पान ठेला का संचालक को मोबाईल के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर लखनऊ एवं दिल्ली के मध्य आई.पी.एल. क्रिकेट मैच एवम आनलाइन लुडो में सटटा पट्टी लिखते एवं खिलाते पकडा गया।

आरोपी संतोष जेठवानी पिता डूलाराम जेठवानी उम्र 33 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर से 3 नग एंड्राइड मोबाईल, नगदी रकम 2120 रूपये, व लगभग 5 लाख रुपए का सट्टा पट्टी जप्त किया गया। छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध संशोधन अधिनियम 2022 के अंतर्गत धारा 6 वह 7 को अजमानतीय बनाकर कर आरोपी को गिरफ्तार कर पंद्रह दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में में थाना प्रभारी मनोज नायक, थाना तारबाहर की टीम शामिल रही।

अन्य की तलाश जारी–ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाने के लिए मास्टर लेने वाले, वेबसाइट बनाने वाले, व आईडी पासवर्ड बांटने वाले, अवैध रकम ट्रांजैक्शन के लिए बैंक खाता प्रोवाइड करने वाले तथा दिल्ली, मुंबई, गोवा आदि महानगरों में जाकर छुप कर सट्टा आईडी क्रिया में टेक्निकल काम को करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।इन लोगों के विरुद्ध भी अजमानती धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button