प्रहार–होली खेलने को लेकर विवाद करने वाले आधा दर्जन हुड़दंगी गए जेल…..

बिलासपुर–सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगला धुरीपारा में होली त्यौहार मनाने जाने को लेकर विवाद गरमाया था।जहां पर दो पक्षों में जनकर मारपीट की घटना सामने आई।इस घटना के सामने आने बाद सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपद्रवी और हुड़दंगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने 1- रितिक उर्फ रितेश ध्रुव पिता परदेशी उम्र 19 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
2- सतरंगी रजक पिता गोलवा उम्र 20 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
3- लेखुराम रजक पिता दिलीप उम्र 36 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
4- श्रवण सिंगरौली पिता दुकालू राम उम्र 48 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
5- आदि उर्फ आदित्य सिंगरौली पिता श्रवण 19 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
6- मनोज रजक उर्फ गोलवा पिता स्व.मयाराम रजक उम्र 49 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन, इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button