वेल विशर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एक राखी वीर जवानों के नाम के विजयी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान…..

बिलासपुर –वेल विशर फाउंडेशन द्वारा एक राखी वीर जवानों के नाम कार्यक्रम चलाया जा रहा था जिंसमे विजयी प्रतिभागियों के प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक रोहित सारथी,नगर की पहली महिला दीप्ति रोहित सारथी,समाजसेवी मोनू नामदेव, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सत्य नारायण व डी सी कोचिंग के संचालक दुलेचंद साहू शामिल हुए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक रोहित सारथी ने कहा कि वेल विशर फाउंडेशन द्वारा वीर जवानों के लिए एक राखी वीर जवानों के नाम कार्यक्रम बहुत ही प्रसंसनीय है। इससे हमारे जवानों का भी आत्मविश्वास बढ़ता है। हमारे सैनिको के वजह से हम राखी,दीवाली जैसे त्यौहार शांति से मना पाते है। छोटे छोटे बच्चो द्वारा इतने प्यार से वीर जवानों के लिए राखी बनाना ये उन बच्चों का अपने सैनिकों के लिए विश्वास और प्यार का प्रतीक है। नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी ने कहा कि वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगातार क्षेत्र में अच्छे कार्य किया जा रहा है। वेल विशर फाउंडेशन हमेशा से समाज के हर वर्ग के लोगो के लिए कार्य कर रही रही। आज ये कार्यक्रम एक राखी वीर जवानो के नाम जितने भी स्कूल के बच्चे सैनिकों के लिए राखी बनाए है सभी के जज्बे को सलाम है। समाजसेवी मोनू नामदेव ने वेल विशर फाउंडेशन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी आगे भी ऐसे ही समाज के लिए कार्य करते रहे।

कार्यक्रम को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सत्य नारायण यादव व डी सी कोचिंग इंस्टीटूट के दुलेचन्द साहू जी ने भी सम्बोधित किए।कार्यक्रम का संचालन वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन सचिव चिराग शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह,सदस्य दीपक साहू, मोहन कश्यप, श्रीपाल सिंह बैस,सतीश मानिकपुरी, सौरभ सिंह व भाग लिए स्कूलों के बच्चे व शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

इन स्कूलों से ये बच्चे हुए विजयी
फर्स्ट स्टेप इंग्लिश मीडियम स्कुल जांजगीर के रश्मि लदेर, सेजल श्रीवास,शा. पू. मा. शाला संजयनगर नरियरा के काजल निर्मलकर, ओमकार निर्मलकर ,महावीर बाल संस्कार अकलतरा के रिद्धि जैन, त्रिशाला सूर्यवंशी,पी.सी.पब्लिक स्कूल पकरिया से आकांक्षा यादव, गरिमा सिंह, शा. मा. हायर सेकेंड्री स्कूल कटनई के रोशनी और प्रियंका, सेट सेवियर्स स्कुल अकलतरा के आर्वी साहू,तनुश्री साहू,स्वामी आत्मा नंद स्कुल अकलतरा के अलिफ़ा फातिमा, सौम्या सिंह, अघोर विद्या पीठ पोड़ी दलहा के लीना साहू, ज्योति श्रीवास, सरस्वती शिशु मंदिर नरियरा के प्रियंका विश्वकर्मा, दिव्य शक्ति मॉर्डन स्कूल नरियरा से हिमांशी धीवर, श्रेया पाटले एवं अन्य में यशवी दोषी एवं अन्य विजयी हुए।

Related Articles

Back to top button