
अमरैया चौक में मिला युवक का संदिग्ध अवस्था में शव, इलाके में दहशत…..
बिलासपुर–सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित अमरैया चौक में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मुलमुला (बेमेतरा) निवासी दादू देवांगन के रूप में की। दादू के परिजन पास ही भूकंप अटल आवास में रहते हैं, जिसके कारण वह अक्सर इस इलाके में आता-जाता था।
शराब पीते देखा गया था मृतक
स्थानीय लोगों के अनुसार, दादू को दोपहर के समय उसी स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा गया था। इसके कुछ घंटों बाद वह मृत हालत में पाया गया। प्राथमिक जांच में अधिक शराब सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
सीसीटीवी की मदद से सुराग तलाश रही पुलिस
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दादू के साथ आखिरी बार कौन लोग थे और क्या किसी तरह का विवाद हुआ था। सरकंडा पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।



