चालान के दौरान नकली नोट देने की खबर निकली फर्जी, बिलासपुर पुलिस ने किया फर्जी खबर का खंडन
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और गलत तरीके से पार्किंग पर चलाने कार्रवाई करने का दौर चल रहा है यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग लगाकर गलत तरीके से यातायात बाधित करने वाले और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए पांच यातायात थानों का गठन किया गया है मुंगेली जिले से शहर की ओर आने वाली रास्ते पर मंगला चौक में यातायात थाना बनाया गया है जहां आए दिन चेकिंग का दौर चलता रहता है लेकिन शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खबर फैली कि यातायात चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस वालों को ₹200 का नकली नोट चलाने कार्रवाई में दे दिया है मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हो पाती इससे पहले ही या गलत खबर शहर भर में फैल गई और इसे लेकर पुलिस विभाग समेत पूरे शहर में कौतूहल मच गया मामले की जांच में जुटी पुलिस को आखिरकार यह पता चला कि ऐसा किसी भी प्रकार का चेकिंग अभियान नहीं चलाया जा रहा था और ना ही किसी प्रकार का नकली नोट पुलिस को मिला है बाहर हाल पुलिस फेक न्यूज़ फैलाने वाले को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है वहीं यातायात के एडिशनल एसपी रोहित बघेल ने ऐसे किसी भी फेक न्यूज़ से सावधान रहने की समझाइश दी है और साथ ही ऐसे फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।