छात्रा की मौत के पांचवें दिन स्पाॅट पर पहुंचा ट्रैफिक अमला, अब खामियों को करेगा दूर
रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक में 25 नवंबर को कृषि विवि की छात्रा आकृति मिश्रा की दर्दनाक मौत होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। घटना के पांच दिन बाद ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह ने अग्रसेन चौक का निरीक्षण किया और जांच के दौरान चार खामियां देखी। इन खामियों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को पत्र लिखने की बात यातायात पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं। विभागीय अधिकरियों का कहना है कि चौक में हादसे ना हो और यातायात सुगम तरीके से चले, इसलिए चौक को सुधरवाया जाएगा।
इन खामियों को दूर करवाएगा विभाग
- लाभांडी से आने वाले वाहन जिनको मंदिर हसौद की तरफ जाना है, उनके लिए सर्विस रोड से हाइवे में मिलाने के लिए नाली का समतलीकरण करके लेफ्ट टर्न की जगह बनाई जाएगी।
- जोरा की ओर के मुख्य मार्ग सिग्नल को 10 मीटर पीछे किया जाएगा।
- लाभांडी एवं वीडब्ल्यू केन्यान होटल मार्ग के मुख्य मार्ग पर जिग-जैग संपर्क की स्थिति को सीधा किया जाएगा।
- लाभांडी-वीडब्ल्यू केन्यान से राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच मार्ग में वाहनों के गति नियंत्रण के लिए रंबलर स्ट्रीप लगाया जाएगा।