भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में होगा, CM बघेल ने जताई खुशी

कांग्रेस की परंपरा के अनुसार पार्टी का नया अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति तथा अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिवेशन आयोजित किया जाता है।

पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोसी के बाद पार्टी का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने संचालन समिति की बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिवेशन तीन दिन का होगा और यह फरवरी के दूसरे पखवाड़े में रायपुर में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस की परंपरा के अनुसार पार्टी का नया अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति तथा अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिवेशन आयोजित किया जाता है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर बताया कि मुझे बताते हुए खुशी है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में फरवरी माह में होगा। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा गठित कांग्रेस संचालन समिति की पहली बैठक आज रविवार को संपन्न हो गई। बैठक में शामिल होने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनके छत्तीसगढ़ समकक्ष भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, मीरा कुमार और अंबिका सोनी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button