ब्रेकिंग–बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में लगी आग,चालक की हुई मौत
बिलासपुर– बिलासपुर रायपुर सरगांव नेशनल हाईवे में हुआ दर्दनाक हादसा।लोहे से भरी खड़ी ट्रक को कोयले से भरी ट्रक ने मारी टक्कर।
हादसे में कोयले से भरी ट्रक के ड्राइवर की मौके पर हुई मौत,कोयले से भरी ट्रक में लगी आग।हादसे में ड्राइवर जिंदा जला।दमकल वाहन से आग बुझाने की कवायद जारी।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची पुलीस।बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर नेशनल हाइवे की घटना।