
अवैध रूप से गांजा बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–नशे के खिलाफ तोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा पर इनके पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उ.पु.म.एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के द्वारा थाना तोरवा को क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए मादक पदार्थ की बिक्री तस्करी रोकने का निर्देश दिया गया था।
आदेश के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा मुखबिर सक्रिय किया गया था जहां मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर तोरवा रेलवे स्टेशन गेट नंबर 4 के पास 03 व्यक्ति अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहे हैं की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर हमराह स्टाफ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 तोरवा के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार उक्त आरोपियों को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से कूल 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग ₹70000 जप्त धारा 20b एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया उक्त कार्रवाई में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा साह एवं सहायक उपनिरीक्षक विदेशी राम साहू आरक्षक मिथलेश सोनी 565 मनोज बरेट 1408 का विशेष सराहनीय योगदान रहा।