
पुलिस ने चलाया शहर के अलग अलग इलाकों में चेकिंग अभियान,एसएसपी पारुल माथुर ने लिया जायजा
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा देर रात सघन चेकिंग अभियान को चलाते हुए,एक्सन मोड में नजर आई।
इस अभियान की कमान को खुद बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने संभालते हुए देर रात शहर का गश्त करते हुए चेकिंग पॉइंट में पहुंच कर इसका जायजा लिया और अभियान में लगे पुलिस अधिकारियों और स्टाफ को दिशा निर्देश देकर सख्त कार्रवाई कर कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया।
आपको बता दे की बिलासपुर शहर में हो रही चाकू बाजी,मारपीट,चोरी,नशे के बढ़ते कारोबार जैसे मामले में अचानक से इजाफा देखने को मिल रहा है।इसी बीच मारपीट के वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान लगने लगे।
इन्ही सब को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बने रहे इसके लिए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवम नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शनिवार रविवार की दरमियानी रात को बिलासपुर शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा शहर में 8 चेकिंग पॉइंट लगाकर देर रात अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया और दो पहिया एवम चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान यह भी चेक किया गया कि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान चाकू इत्यादि तो नही रखा है।देर रात बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों विशेषकर तीन सवारी, तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों और शराब पी कर वाहन चलाने वालों, के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एवम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इस चेकिंग अभियान के समय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर स्वयं चेकिंग पॉइंट पहुंच कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।चेकिंग दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन एवं यातायात के द्वारा धारा 185 एमवी एक्ट के तहत एवं 43 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के द्वारा एम व्ही एक्ट की अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।थाना तोरवा ने भी मोटर व्हीकल के 9 प्रकरण और 2 प्रतिबंधत्मक कार्रवाही की गई।वही सिरगिट्टी के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत एवं थाना चकरभाठा के द्वारा अवैध रूप से चाकू रखने वाले 01 व्यक्ति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।