सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी.. हमले में घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के अंर्तगत चाकूबाजी की खबर निकल कर सामने आ रही है.. मिली जानकारी के अनुसार चांटीडीह के पास स्थित रपटा चौक पर चाकूबाजी को अंजाम दिया गया है.. बहरहाल हमले में घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस तरह की लड़ाई सामने आ चुकी है.. लेकिन आज एक बार फिर बाजार के सामने चाकूबाजी होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.. ताज़ा जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी है.. सरकंडा में हुई इस घटना को नशे से जोड़कर देखा जा रहा है.. बता दें कि शहर के सरकंडा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर नशे के कारोबार को अंजाम दिया जाता है.. इस वजह से आये दिन इन दोनो थाना क्षेत्रों में अपराधियों और अपराधों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है..