पिकनिक मनाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या,लाश को जलाने की भी की गई कोशिश
जांजगीर जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। लाश को जलाने की भी की गई कोशिश।जानकारी के अनुसारदोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक,आपसी विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम।
बम्हनीडीह इलाके के सतबहनिया मंदिर के पास पिकनिक मनाने गया था युवकों का समूह।मृतक का नाम शिवकुमार पटेल निवासी बम्हनीडीह।मौके पर पहुँची बम्हनीडीह पुलिस, जांच जारी है।