शसस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया


बिलासपुर कलेक्टरेट के मंथन सभा कक्ष में कोरोना काल को देखते हुए उसके नियमो का पालन कर शसस्त्र सेना झण्डा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्तर ने अध्यक्षता करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।।

वही इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर बीएस उईके और प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मनोज केशरिया के द्वारा प्कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अथितियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और ध्वज का टंकण किया गया।। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने अपने उदबोधन में भारतीय सेना और बाहदुर सैनिक की प्रशंसा करते हुए आम जन मानस को सेनिको के लिए अधिक से अधिक दान देने की अपील की।।वही शासन की जंगी योजना के तहत ऐसे माता पिता जिनका एक या पूरे बेटे सेना में अपनी सेवा दे रहे है उन माता पिता को 5 हजार प्रति वर्ष सम्मान राशि दी जाती है ऐसे 6 परिवार जंन को चेक के माध्यम सेदिया गया।।वही ऐसे तीन पूर्व सैनिक की विधवा पत्निनियो को 15 -15 हजार रुपय का चेक दाह संस्कार अनुदान के नाम से दिया गया।।वही इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के संयोजक मेजर शिवेंद्र नारायण पांडेय ने आभार व्यक्त करते हुए आये हुए सभी लोगो को ध्वज लगा कर सम्मानित किया गया।।

Related Articles

Back to top button