सीबीआई अफसर बनकर डंडे के सहारे ट्रैक्टर सवारो को लूटा, पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही अज्ञात लुटेरे को किया गिरफ्तार
बिलासपुर के रतनपुर से ट्रैक्टर लेकर लछनपुर जा रहे हैं चार व्यक्तियों को भरारी के पास सुबह एक युवक ने डंडा दिखाकर रोका उसने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए सभी की तलाशी ली और मोबाइल और 500 नगद लूट कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार किया ।रतनपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार जोगी अमराही निवासी बलराम पाव रतनपुर निवासी रामानंद यादव का ट्रैक्टर चलाता है 30 नवंबर की सुबह 5:00 बजे बलराम पाव लेवर रविन्द्र पाव ओमप्रकाश पाव जनार्दन पावर रतनपुर से ट्रैक्टर लेकर लक्षनपुर जा रहा था। मेन रोड पर एक युवक ने डंडा दिखाकर उनकी गाड़ी को रोक लिया और उक्त युवक कड़क आवाज में ट्रैक्टर सवार लोगों से पूछताछ करने लगा युवक ने ट्रैक्टर सवार लोगों से कहा कि वह सीबीआई का अधिकारी है और जांच के लिए दिल्ली से यहां आया है। इससे ग्रामीण और अधिक डर गए नाम पता लिखने के बाद युवक ने सभी की तलाशी लेते हुए दो मोबाइल ₹500 नगद लूट कर रख लिया फिर कहा कि तुम सभी रतनपुर थाना पहुँचो वहां कार्रवाई होगी सभी ग्रामीण रतनपुर थाना पहुंचे तो पूछताछ करने पर उन्हें समझ में आया कि युवक ने उन्हें झांसा देकर लूट लिया है। रतनपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392के तहत लूट की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और आसपास ग्राम गोंदिया पेटरवा भरारी गांव एवं उसके लगी नहर के आसपास के कई इलाको में तत्काल सघन पूछताछ में घेराबंदी की तो इस हुलिया के व्यक्ति आकाश भोसले उर्फ भाउ पिता काशी प्रसाद भोसले उम्र 35 साल की पहचान हुई जिसके थाना रतनपुर में पूर्व में भी मारपीट के दो मामले दर्ज होना पाया गया संदेही को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल किया एवं लूट के 2 नग मोबाइल और 500 सौ रुपये नगदी जिसकी जुमला कीमत ₹10500 है उसके घर से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया रतनपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।