बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,2 माह में लूटपाट के 124 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने की मुहिम चला रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले के तमाम थानों के प्रभारियों को निर्देशित कर अपराधों पर अंकुश लगाने कहा गया है।इसी संदर्भ में पिछले 2 माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी और लूटपाट करने वाले 124 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है।बिलासपुर पुलिस ने चोरी और लूट के 73 मामलों को सुलझाते हुए 34 लाख 76 हजार से अधिक की रकम और सामग्री बरामद की है,तो वही नए मामले में पुलिस ने चांटीडीह सब्जी मंडी में रहने वाले प्रकाश पटेल और सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाले नवल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर दोनों साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी के कुल 10 प्रकरणों में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं करीब 3 लाख 50 हजार से अधिक की बरामदगी की गई हैं।

Related Articles

Back to top button