सरकंडा पुलिस द्वारा नशे पर लगातार कर्रवाई जारी.. 400 नग नशीले टेबलेट कीमती करीब 10,000 रूपये सहित आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देकर ऐसे नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्व अधिक से अधिक कार्यवाही करने को कहा गया है.. जिस पर कार्यवाही करते हुए सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता द्वारा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने के संबंध में सूचना तंत्र सकिय किये.. इसी दौरान कल सरकंडा पुलिस को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि.. अजय साहनी नामक व्यक्ति जो सकरी अटल आवास का रहने वाला है जो आज नूतन चौक सरकंडा में नाईट्रासन टेबलेट बेचने के फिराक में घुम रहा है, सूचना पर पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर अजय साहनी को पकड़ा गया, पुछताछ करने पर नाईट्रासन टेबलेट बिक्री करने की नियत से उपस्थित होना बताया.. अजय साहनी से 400 नग (चार सौ नग) नाईट्रासन प्रतिबंधित नशीला टेबलेट जप्त किया गया है और अजय साहनी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है..

Related Articles

Back to top button