व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
कपड़ा और पेट्रोल पंप के व्यवसायी मदनलाल अग्रवाल को जान से मारने की धमकी और फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।।मदन लाल अग्रवाल ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चाम्पा के जगदलल्ला निवासी महेश यादव द्वारा जांजगीर पेट्रोल पंप में तोड़ फोड़ किया गया साथ ही उसके दुकान के सामने आकर देशी कट्टा दिखाते हुये धमकी दिया और गाली गलौज किया
,,,,आरोपी पर मदन लाल अग्रवाल ने 10 लाख रुपये पैसा मांग करने और नही देने पर तो तुम्हारी नाती को अपहरण करने की धमकी देने का आरोप लगाया है,,, नाती के फिरौती में 1 करोड रुपये लेने की भी धमकी दी ,,, फिरौती की रकम नही देने पर नाती को जान से मारने कि धमकी देते हुए देशी कट्टा लहराया ,,,मामले की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में दर्ज कराय गया जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 294 , 506, 384 ,387 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,,,पुलिस ने आरोपी महेश यादव के बिलासपुर में छुपा होने की जानकारी मिली
,,जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापा मार कार्यवाही कर महेश यादव को गिरप्तार किया गया साथ ही पूछताछ करने पर एक देशी कट्टा एक बुलेट बरामद किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया।।