साइबर ऑपरेशन टीम को मिली बड़ी सफलता झारखंड देवघर एवं जामताड़ा के तीन साइबर फ्राड गिरफ्तार,नगदी रकम एटीएम एवं 4 मोबाइल जप्त

बिलासपुर पुलिस केस ऑपरेशन टीम सागर 2020 को बड़ी सफलता हाथ लगी है दूसरे राज्यों के साइबर शॉट करने वाले तीन आरोपी टीम के हत्थे चढ़े हैं यह आरोपी देवधर और जामताड़ा में चले बिलासपुर पुलिस के अभियान में पकड़ाए हैं पिछले दिनों लोगों से खुद को ऑफिसर बता कर बजाज कार्ड संबंधी जानकारी देने के बहाने अपने झांसे में लेकर एनीडेक्स नाम के ऐप को डाउनलोड करा कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई थी।

जिसमें 5 किस्तों में ₹120000 की कुल ठगी की गई थी साइबर ठगी होने के बाद प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर ऑपरेशन टीम साइबर 2020 को आरोपियों को पकड़ने के लिए झारखंड के देवदार और जामताड़ा भेजा गया था टीम द्वारा लगातार 72 घंटे की रेकी के बाद दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था पूरे मामले में गौर फरमाया जाए तो फ्रॉड में संलिप्त आरोपी केवल 19 से 21 वर्ष के बीच है और यह लोग पहले भी खुद को बैंकों के बड़े कर्मचारी बताकर भोले भाले लोगों से ठगी कर लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button