आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कसा शिकंजा.. 120 लीटर महुआ शराब समेत 15000 किलो महुआ जप्त..

प्रदेश में लगातार मादक पदार्थों के विक्रय के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं प्रदेश में सबसे अधिक अवैध महुआ शराब की बिक्री की जाती है इसे लेकर आए दिन आप कार्य और पुलिस विभाग कार्यवाही भी करते रहते हैं इसी तारतम्य में बिलासपुर के आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 120 लीटर हाथ भट्टी से बना महुआ शराब जप्त किया है.. बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले तखतपुर ब्लाक के सोनबंधा ग्राम पंचायत में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर 5 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है इन 5 लोगों के पास से 120 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब और 15000 किलो ग्राम महुआ बरामद किया गया है.. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध महुआ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.. आबकारी अधिकारी ने नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि..धरपकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर किसी भी प्रकार की दया नहीं दिखाई जाएगी.. लेकिन बड़ी बात यह है कि आपकारी विभाग जब भी कार्रवाई करता है वह शहर से बाहर और अवैध महुआ पर अधिक करता है.. शहर के अंदर चल रहे कोचियागिरी को आबकारी के निरीक्षकों का शह जरूर प्राप्त है..

Related Articles

Back to top button