नशे में लापरवाही की वजह से चोरी का शिकार हुआ व्यक्ति.. सरकंडा पुलिस ने आरोपी समेत नगदी किया बरामद..

बिलासपुर के सरकंडा थाना अंतर्गत एक शराबी अपनी लापरवाही की वजह से अपने ₹49000 गांव आने का शिकार हो गया लेकिन उस लापरवाह इंसान को सरकंडा पुलिस की वजह से उसकी कोई राशि वापस मिल गई है आज प्रार्थी टीकम सिंह ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि.. वह मछली पालन का ठेकेदारी करता है और कल वह अपने घर से 49500 रू लेकर रायपुर जाने के लिए घर से 1.00 बजे करीब निकला था.. रास्ते में प्रथम अस्पताल के पास वह कश्यप केन्टीन में बैठा एवं वही पर 500 रू देकर 3 पाव शराब मंगाया इसके बाद प्रार्थी नाग नागिन तालाब के पास जाकर छोटू के साथ शराब पिया.. शराब पीने के बाद भी टीकम सिंह शीतल देवागंन के घर गया.. शीतल देवांगन उस वक्त घर में मौजूद नहीं था उसके बेटे राहुल देवांगन की उपस्थिति में प्रार्थी उसी टेंट हाउस में अपना टीशर्ट और पेंट को निकाल कर सो गया.. जब टीकम 5.30 बजे करीब सोकर उठा तो उसके को पेंट, टीशर्ट एवं जेब में रखे हुए 49000 रू नही मिले.. प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे 49000 रू को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं.. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर सरकंडा पुलिस अज्ञात आरोपी एवं चोरी की रकम की पतासाजी में जुट गई.. पतासाजी के दौरान संदेही राहुल देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया.. आरोपी के कब्जे से चोरी की समस्त रकम बरामद किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है..

Related Articles

Back to top button