कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से बिलासपुर में लगाया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक लगाया गया सख्त लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 11 जिलों में पहले ही लॉकडाउन लगाया जा चुका है।अब कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद आखिरकार जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। जिले में 14 तारीख से लेकर 21 अप्रैल तक के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा लेकिन महत्वपूर्ण बात यह रही कि पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन को लेकर पूरे शहर में बातें चल रही थी इस दौरान बाजारों में अफरा-तफरी फैली हुई थी और इसी का फायदा व्यापारियों द्वारा उठाया गया है।लॉकडाउन के आदेश से पहले ही बाजारों में सामानों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कालाबाजारी को लेकर अब तक जिला प्रशासन द्वारा कोई अहम फैसला नहीं लिया गया।और न कालाबाजारी कर आपदा को अवसर में बदलने वाले व्यापारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई की गई। इस वजह से आम आदमी के लिए लॉकडाउन डबल तकलीफों वाला साबित हो रहा है। बिलासपुर में भी रायपुर की तरह सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button