धार्मिक नगरी रतनपुर में फिर मिले करोना के 7 मरीज, नगर पालिका द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही
धार्मिक नगरी रतनपुर में फिर फूटा करोना बम रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कोरोना जांच चल रही आज भी रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 28 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 07 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें दो महिला 05 पुरुष पॉजिटिव मिले है जिसमे 1सिल्ली,1 खैरखुंडी,1 बानियापारा,2 माली बॉडी,1गांधीनगर,1महामाया पारा से है
रतनपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन स्थानों पर सैनिटाइज बेरिकेडिंग की कोई व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नही की गई।नगर पालिका व नगर के लोगों की लापरवाही के चलते लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
यही हाल रहा तो आगामी दिनों में नगर में हालात बहुत बिगड़ सकते हैं नतीजा है कि नगर में कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में 7 लोगो मे कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की वही जिसके बाद उन सभी स्थानों पर सैनिटाइजेशन कर बैरिकेडिंग की कोई व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा अभी तक नहीं किया गया और ना ही अभी तक इन मोहल्ले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन इलाके में सैनिटाइजेशन का काम नही कराया गया यह रतनपुर नगर पालिका की घोर लापरवाही साफ नजर आती है। पूर्व में भी जब रतनपुर में करो ना फैली थी तब नगर पालिका की उदासीनता के चलते स्वास्थ्य विभाग को अकेले करोना के खिलाफ नगर में मुहिम चलाना पड़ा था रतनपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने मनमानी के लिए प्रसिद्ध मने जाती है जो हफ्ते में दो या तीन दिन ही ऑफिस आती है और ऑफिस में मुश्किल से दो घंटा रहने बाद वापस लौट जाती है ऐसे अधिकारी के रहने से नगर में माहौल खराब होते जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हटाने के लिए पूर्व में भी मंत्री एवं कलेक्टर को आवेदन दिया जा चुका है मगर अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है
नगर पालिका की लापरवाही के चलते लगातार कोरोना वायरस संक्रमण दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है।यही हाल रहा तो आगामी दिनों में रतनपुर नगर में हालात बहुत बिगड़ सकते हैं।