
बिग ब्रेकिंग– घर के दरवाजे में मिली प्राचार्य की खून से सनी लाश
बिलासपुर–गोलीकांड की घटना को एक दिन बीता नही की लिंक रोड स्थित एक मकान में घर मालिक की उसके ही गेट के पास खून से सनी लाश पड़ी हुई मिली।
जिससे आस पास के लोगो में हड़कंप मच गया।इस घटना की सूचना आस पास के लोगो ने तारबहार थाना को दी।जहा पर तारबहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में गई है।मृतक पेशे से शिक्षक है।
जिनका नाम दीपक श्रीवास्तव बताया जा रहा है। घर में पति पत्नी ही रहते है।और कोई नही रहता है।वही लाश के पास एक गमला पड़ा मिला है।खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया की मौत का कारण क्या है।लेकिन आस पास के लोग हत्या होना बता रहे है क्युकी लाश के पास एक गमला भी पड़ा हुआ।फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।