
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक के खिलाफ हुई चुनाव आयोग में शिकायत के बाद किरणमई नायक का पलटवार…..
बिलासपुर–नगर निगम चुनाव में चल रहे संघर्ष के बीच भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक के खिलाफ शिकायत की गई है, दरअसल यह शिकायत कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार प्रसार कांग्रेस भवन में आने जाने को लेकर की गई है, भाजपा प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट द्वारा बताया गया कि, संवैधानिक पद पर बैठकर किरणमई नायक द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति मेरे देवर है और इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले मेरे पति को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है और इस नाते मैं अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभा रही हूं लेकिन इस दौरान मेरे द्वारा किसी भी चुनावी रैली मंच अथवा कार्यक्रम को ना तो संबोधित किया गया है और ना ही इसमें शामिल हुई हूं मैं तो अपने देवर के घर में भी नहीं रह रही हूं किरणमई नायक ने कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियां का पूरा एहसास है इस वजह से वह चुनावी क्रियाकलापों से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं लेकिन दूसरी ओर उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि महिला आयोग में कई सदस्य ऐसी है जो भाजपा के लिए प्रचार प्रसार कर रही है चाहे वह सोशल मीडिया के माध्यम से हो या फिर मैदान में उतर कर समर्थन करना हो।