चाकूबाजी में घायल युवक की हुई मौत, एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार

छत्तीसगढ़ की नई राजधानी में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे ही एक मामले में सरकंडा थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक युवक की कुछ दिनों पहले चाकूबाजी हमले में घायल होने के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

पिछले दिनों सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जुबैर अली को सिया अली इकबाल और शाहरुख अली ने मिलकर चांटीडीह के ईरानी मोहल्ले में विवाद के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया था इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सियाली को हिरासत में लिया था तथा शाहरुख और इकबाल मौके से फरार हो गए थे हमले में घायल जुबेर अली की आज सरकंडा क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।वही अब मामला हत्या का बन रहा है और सरकंडा पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है देखा जाए तो पिछले दिनों में बिलासपुर में चाकूबाजी लगातार बढ़ गए हैं। बिलासपुर पुलिस की बात करें तो चाकूबाजी के मामले को रोकने में बिलासपुर पुलिस अपराध फेल नजर आ रही है, पिछले कुछ समय से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उनके आ रहे हैं पिछले दिनों तारबहार थाने के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन में भी शहर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस पर जमकर उंगली उठाई थी।

Related Articles

Back to top button